Saturday, 6 August 2011

नए पाठ्यक्रम से होगी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा


कक्षाओं में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के कारण आरपीएससी ने शुरू किए प्रयास

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 नए सिलेबस के आधार पर होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इसे बदलने की कवायद प्रारंभ कर दी है। आयोग ने अगले सप्ताह तक नया सिलेबस जारी करने का दावा किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। इस कारण आयोग को इस भर्ती का सिलेबस बदलना पड़ रहा है। नए सिलेबस की कवायद प्रारंभ होते ही आयोग ने अपनी वेबसाइट से सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का पुराना सिलेबस हटा लिया है। इस पुराने सिलेबस के आधार पर सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2008 आयोजित की गई थी। वेबसाइट से सिलेबस हटते ही इस साल शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी कि वे किस आधार पर तैयारी करें? उन्होंने इस संबंध में आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग के सचिव के.के. पाठक ने बताया कि नए सिलेबस की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। बोर्ड के नए पाठ्यक्रम के आधार पर सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। अगले सप्ताह में अभ्यर्थियों को नया सिलेबस उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment