RTET 2012 Coming soon in July 2012
शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां!
शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां!
जयपुर.राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 20 हजार भर्तियां करने से पहले टेट का आयोजन करेगी। इसका आयोजन जुलाई में होगा और नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रहेगा। बोर्ड के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के साथ ही टेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। प्रदेश में फिलहाल प्रक्रियाधीन 41 हजार शिक्षकों की भर्ती में महज तीन लाख टेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के शामिल होने से सरकार पर अगली टेट को लेकर भारी दबाव है।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक संपतराम ने बताया कि शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही टेट का आयोजन कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर फैसला कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टेट जुलाई के अंतिम सप्ताह में संभावित है और इसकी तिथि कुछ दिनों में तय कर ली जाएगी।
फिलहाल बोर्ड की पहली प्राथमिकता समय पर परिणाम तैयार करना है, ऐसे में जल्दबाजी में टेट नहीं कराई जा सकती। अगली टेट में उन अभ्यार्थियों को भी अंक सुधार का मौका मिलेगा जो कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती में टेट का 20 प्रतिशत अंक भार होने से यह चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अब तय होगी
41 हजार शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा तिथि का निर्धारण एक-दो दिनों में कर लिया जाएगा। परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभावित है। अधिकारी फिलहाल मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं के कलंडर खंगालने लगे हैं जिससे परीक्षा तिथि का अन्य परीक्षाओं से किसी प्रकार का टकराव नहीं हो। पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल मंत्री बाहर हैं और उनसे चर्चा के बाद एक-दो दिन में तिथि घोषित कर दी जाएगी।
विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान:
शिक्षक भर्ती के लिए विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यार्थियों को खासी परेशानी आ रही है। वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर प्रश्न किस टॉपिक से पूछ लिए जाएंगे। इस संबंध में अभ्यार्थियों ने विभाग को शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि विषयवार पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया जाएगा। हर विषय में सैकंडरी स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
RTET 2012 Coming soon in July 2012
Visit this site regularly to find latest updates...
RTET 2012 Exam Date is Last Week July 2012
RTET 2012 Exam Date, Application Form, Syllabus
RTET 2012 Notification, Exam Date, Application Form | Results, 2012
RTET 2012 EXAM DATE,SYLLABUS - Model papers , Answers
RTET 2012 Application Form, Exam Dates, Preparation, Online ...
Rajasthan Teacher Eligibility Test(RTET) 2012 Exam Date ,Application Form ,Syllabus
The history of the Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) is a remarkable panorama of progressive record of the futurological vision for developing a dynamic system of various sub-systems of examinations and highlights of the academic excellence of the last four decades. The BSER took rapid strides for promotion and development of Secondary Education in Rajasthan, spread over 3,42,239 sq. km. and in more than 6000 schools located in 32 districts involving 8.5 lakhs students for Secondary and Senior Secondary Examination in the year 2000.
Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 Exam Date is not Announced yet.Board of Secondary Ajmer will hold RTET 2012 exam.candidate can check details about the syllabus about exam on official websdfdsfite of RTET.
Important Dates to remember:
Date of Notification : 1st week of March,
Last date for sales of Application Form : 2nd week of April,
Issue of Admit Card : till 1st May,
Date of Written Test : On 3rd week of May,
Declaration of Results : Mid June,
Dispatch of RTET Mark-Sheets & Certificate : 2nd week of July.
Last date for sales of Application Form : 2nd week of April,
Issue of Admit Card : till 1st May,
Date of Written Test : On 3rd week of May,
Declaration of Results : Mid June,
Dispatch of RTET Mark-Sheets & Certificate : 2nd week of July.
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE). So we are expecting date of RTET 2012 Exam will be after June 2012. For RTET Exam 2012 Notification, Dates, Paper Pattern, Syllabus and more News, stay in touch we will update soon.
Incoming search terms:
- rtet 2012 exam date
- rtet syllabus 2012
- rtet 2012
- rtet 2012 syllabus
- rtet 2012 application form
- rtet
- rtet syllabus
- rtet2012
- rtet syllabus 2012 in hindi
- rtet new exam date 2012